A day after the Serum Institute of India (SII) was issued a show cause notice by the Drugs Controller General of India (DCGI), it said it was pausing Covid-19 vaccine trials in the country. The SII is manufacturing Oxford University’s Covishield vaccine in collaboration with UK’s AstraZeneca.
एक कोरोना वॉलेंटियर की शिकायत के बाद एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोरोना वैक्सीन के अंतिम दौर के ट्रायल को टाल दिया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, इस वाकए के कुछ ही घंटे बाद व्हाइट हाउस के कोरोना टास्क फोर्स में शामिल अमेरिका के शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों ने एलान किया कि अब कोविड-19 वैक्सीन तभी लॉन्च होगी जब वह पूरी तरह से सुरक्षित होगी। उधर इस वाकए के बाद भारत में भी इस वैक्सीन के ट्रायल को फिलहाल रोक दिया गया है।
#Coronavirus #AstraZeneca #DCGI #OneindiaHindi